माहिरा की मां ने रश्मि के 'बेडरूम' की बात उठाई तो भड़कीं रश्मि की मां, कहा- 'मेरा खून खौल रहा है'

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की कोल्ड वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के दो अलग ग्रुप भी बन गए हैं । घर के अलावा सिद्धार्थ और रश्मि कई बार सलमान के सामने भी लड़ पड़े हैं ।


पिछले वीकेंड के वार में सिद्धार्थ ने रश्मि को लेकर एक ऐसी बात बोल दी थी जिससे घर के बाहर भी बवाल मच गया । दरअसल, सिद्धार्थ ने सलमान के सामने ही रश्मि को बोला था, 'अभी बताऊं मैं, मेरे पीछे गोवा तक आ गई थी ।' ये बात सुन रश्मि शांत रहना पसंद करती हैं । इसके बाद माहिरा की मां सानिया शर्मा ने रश्मि के शांत रहने पर एक विवादित बयान दे दिया । उन्होंने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'रश्मि ने सोचा होगा कि सिद्धार्थ गोवा तक पहुंच गया है तो उसे बेडरूम तक पहुंचने में टाइम नहीं लगेगा । इसलिए वो चुप हो गई होंगी।'


अब इस बात पर पहली बार रश्मि की मां रसीला देसाई का बयान सामने आया है । रसीला देसाई अभी तक तो शांत थीं लेकिन सानिया के इस बयान को सुन वो भड़क उठीं । रसीला ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक महिला होकर किसी दूसरी महिला के बारे में वो ऐसा कैसे बोल सकती हैं । उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था । ये बात सुनकर मेरा खून खौल उठा' ।

 इसके अलावा रसीला ने अपनी बेटी रश्मि के बारे में कहा, 'रश्मि ने इस बार बिग बॉस को हां करने से पहले मुझसे इजाजत नहीं ली थी । अगर मुझे पता होता तो मैं अपनी परी को कभी ना जाने देती । उसे बस सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहना चाहिए ।' इस बार वीकेंड का वार में माहिरा और रश्मि में से किसी एक को कमजोर दावेदार चुनना था ।


इसमें सिद्धार्थ ने कमजोर दावेदार के रूप में रश्मि को चुना । जब सिद्धार्थ, रश्मि के सिर पर थंब लगाने जाते हैं तो वो उनका हाथ हटा देती हैं । इसके बाद वो खुद अपने हाथों से थंब लगा देती हैं । इसके बाद सलमान, रश्मि से कहते हैं कि आप सिद्धार्थ को थंब वापस दें । फिर सिद्धार्थ खुद रश्मि के सिर पर थंब लगाते हैं । इस टास्क में माहिरा कमजोर दावेदार चुनी जाती हैं ।