513 किमी लंबी मरु गंगा के कायाकल्प की तैयारी, प्रदेश के 330 किमी हिस्से में बढ़ेगा भू-जल, सुधरेगा पर्यावरण
अजमेर से निकलकर 10 जिलों से होते हुए गुजरात के कच्छ तक पहुंचने वाली 513 किमी लंबी लूणी नदी का जल्द ही कायाकल्प होगा। सैटेलाइट सर्वे और ग्राउंड वर्क के बाद डीपीआर फाइनल करने के लिए मंगलवार को आफरी में वन एवं पर्यावरण विभाग ने कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सभी विभागों से सुझाव मांगे गए। मरु गंगा के न…